अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरिगढ़| हरदुआगंज में लगे आतिशबाजी बाजार में रविवार को दुकान सजाते लाइसेंसधारी दुकानदारों के बीच पुलिस से सेटिंग कर बिना लाइसेंसधारी दुकानदार नियमों को ताकपर रखकर आतिशबाजी बेचते रहे। जब लाइसेंस वाले दुकानदारके विरोध करने पर पुलिस डंडे का डर दिखाती रही। हद की बात तो ये हुई कि रविवार को नियमों से खेलते पुलिस अग्निशमन विभाग सोमवार को पेंठ के बाजार के बीच आतिशबाजी की दुकानें सजवाती दिखी। सैकड़ो कपड़ों की दूकानों के बीच आतिशबाजी की दुकानें लगी रही। वहीं अग्निशमन विभाग की गाड़ी व उसपर तैनात कर्मी मूकदर्शक बनी दिखे।
गांवों में नही सज रहीं आतिशबाजी की दुकानें
खबर है कि इस बार गांवों में भी आतिशबाजी की दुकानें सज रही हैं। तालानगरी चौकी क्षेत्र के गांवों में परचून दुकानदार, अन्य लोग थोक में विस्फोटक लाकर आबादी के बीच बिक्री कर रहे हैं। गांव किढारा, कोंडरा, सपेरा भानपुर, जारौठी आदि गांवों में बिक रही है आतिशबाजी।