Header Ads Widget

Responsive Advertisement

5 नवम्बर रविवार को भी जारी रहेगा विशेष अभियान के तहत पुनरीक्षण कार्य |AligarhNews

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत कई मतदेय स्थलों पर लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 05 नवम्बर रविवार को भी विशेष अभियान का दिन है। रविवार को भी सभी बीएलओ सम्बन्धित बूथ पर बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रविवार की छुट्टी का बोध न करते हुए घर से निकलकर मतदान केन्द्रों पर संचालित पुनरीक्षण कार्य का पर्यवेक्षण कर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनका मार्गदर्शन करें।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण अभियान के क्रम में निर्धारित विशेष तिथि 04 नवंबर को एसजेडी पब्लिक स्कूल, संत फिदेलिस पब्लिक स्कूल एवं मैरिस रोड स्थित अब्दुल्ला नर्सरी स्कूल एएमयू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसजेडी पब्लिक स्कूल में बूथ संख्या 188 से 197, संत फिदेलिस पब्लिक स्कूल में बूथ संख्या 15 से 22 एवं अब्दुल्ला नर्सरी स्कूल एएमयू में बूथ संख्या 05 से 09 पर पहुॅचकर पुनरीक्षण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।


डीएम को निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं सभी प्रकार के आवेदन पत्रों के साथ मुस्तैद पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड, कस्बा, गांव में घर-घर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म 6, 7 एवं 8 भरकर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित हो जाए और ग्राम में आई नव वधुओं का भी नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ लिया जाए।


उन्होंने बीएलओ को ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं, लड़कियों सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगों को वोटर बनाने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से इपिक रेशियो, जेण्डर रेशियो के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ’’एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे’’ की हिदायत देते हुए कई बिंदुओं पर उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियों पर बूथों का निरीक्षण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ