अलीगढ़ में हुआ फायर सेफ्टी एकेडमी का उद्घाटन, जानें कोर्स और सुविधाएं।

Garima Singh

 

लाखन सिंह 

अलीगढ़ जिले में आज दोपहर रविवार को क्वार्सी स्थित विजय कॉम्पिल्क्स मार्केट मिथराज हॉस्पिटल के निकट रामघाट रोड  अलीगढ़ फायर सेफ्टी एकेडमी का उद्घाटन हुआ।

एकेडमी का उद्घाटन चेयरमैन हरदुआगंज राजेश यादव ने फीता काटकर किया। एकेडमी के डारेक्टर विरेंद्र सिंह कासिमपुर पावर हाउस वालो ने चेयरमैन हरदुआगंज का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और जानकारी दी कि अलीगढ़ फायर &सेफ्टी एकेडमी में रिफायनरी,थर्मल प्लांट, एवम विदेश में फायरमैन व फायर ऑफिसर अनेक सरकारी ,अर्द सरकारी नौकरियों में अवसर पाने के लिए कोर्स कराया जायेगा। फायर एवम सेफ्टी इंजनियरिंग का कोर्स भी कराया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन हरदुआगंज राजेश यादव, एकेडमी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, विजय कुमार, अवधेश चौधरी, आदेश चौधरी, चंद्रशेखर गंगन चौधरी, नीटू वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे

Tags