अभिभावक एवं विद्यार्थी को विज्ञान एवं कला के विषयों को दें बराबर का महत्व- डीएम, इन्द्र विक्रम सिंह
अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अलीगढ़ 30 नवंबर 2023 (सूवि) |विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत टीकाराम कन्या इंटर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने फीता काटकर एवं ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द, नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र पाल सिंह तोमर, जिला समन्वयक राजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदू सिंह एवं राजीव कुमार अग्रवाल ने विज्ञान प्रदर्शनी में आये अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी में आए हुए मॉडलों के अवलोकन करने के पश्चात विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की विज्ञान प्रतियोगिताओं प्रतिभाग करते रहना चाहिये, ताकि उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपना लक्ष्य निर्धारित कर कैरियर सँवारे। देखने मे आता है कि कला वर्ग के विद्यार्थी विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों से हीन भावना महसूस करते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अभिभावक एवं विद्यार्थी को विज्ञान एवं कला के विषयों को बराबर का महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा भोजन कि भोजन की थाली में परोसे गए हर व्यंजन का अपना विशेष महत्व होता है। विद्यार्थी विज्ञान पढ़े या कुछ और बल्कि उसमें वैज्ञानिक धारणा अवश्य होनी चाहिए। आज के दौर में पढ़ाई करने एवं कैरियर संवारने के व्यापक अवसर हैं। विद्यार्थी हर स्तर पर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि वह विद्यार्थियों की प्रत्येक जिज्ञासा को शांत करें।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने छात्र-छात्राओं के मॉडलों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द ने कहा कि कब, कहां, क्यों और कैसे से ही विज्ञान की उत्पत्ति हुई है।इसके माध्यम से ही विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं का निवारण करते हैं। निर्णायक सदस्य डॉ ए के सिंह चौहान ने कहा कि छात्रों को विज्ञान, गणित व प्रोद्योगिकी में जिज्ञासा, रचनात्मकता, खोज, प्रयोग, नवाचार के लिये इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत ही आवश्यक हैं। निर्णायक सदस्य प्रोफेसर विनीत गुप्ता ने विज्ञान शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षकों को छात्रों में विज्ञान विषय की रोचकता एवं जागरूकता लाने के लिये विशेष प्रयास करने चाहिये, जिससे छात्र विज्ञान को प्रभावी ढंग से समझ सकें। जनपदीय अनुवीक्षण समिति में डॉक्टर ए के एस चौहान, प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह, प्रोफेसर विनीत गुप्ता , डॉक्टर जयप्रकाश, डॉ मोहम्मद शोएब, राजीव पवार द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शन के लिये आए सभी मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब के अंर्तगत जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में अलीगढ़ जनपद के 63 विद्यालयों के 302 विद्यार्थियों के साथ 65 मार्गदर्शक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर 151 मॉडल प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी में बायो एनर्जी, सौर ऊर्जा, स्मार्ट डस्टबिन, सेनेटरी पैड, बेंडिंग नैनोटेक्नोलॉजी, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर, माइक्रो प्लास्टिक ,सेंसर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट इन्वर्टर, ऑर्गेनिक फार्मिंग, चंद्रयान-3 दूरसंचार, हाइड्रोलिक ट्रैफिक सिस्टम इलेक्ट्रिसिटी संबधी मॉडलों ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर अनुराधा वार्ष्णेय, मंजरी सक्सेना ,पारुल राजपूत, सुनीता, शालिनी, अलका, मोनिका समस्त विधालय परिवार का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन टीका राम कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका नम्रता जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य इंदू सिंह ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत जनपद विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का परिणाम:
अलीगढ मीडिया न्यूज़| निशु उपाध्याय कक्षा 12 श्रीदेवी प्रसाद शर्मा इंटर कॉलेज इगलास प्रथम स्थान 5000 नगद धनराशि, अरुब कक्षा 9 इस्लामिक मिशन स्कूल अलीगढ़ द्वितीय स्थान 3000 नगद धनराशि, जेनाव मुनासिर कक्षा 9 ब्लॉसम स्कूल अलीगढ़ तृतीय स्थान 2000 नगद धनराशि। क्षितिज, कक्षा 12 ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ 1000 नगद धनराशि प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हेमंत प्रताप सिंह कक्षा 9 एसटीएस स्कूल अलीगढ़ 1000 नगद धनराशि और साथ ही इल्म रजा इस्लामिक मिशन स्कूल, अनामिका चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, लवी टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, मयंक शर्मा एस जे डी मेमोरियल स्कूल, विमल कुमार लक्ष्मण इंटर कॉलेज, पुनीत कुमार डीएवी इंटर कॉलेज, राजा शर्मा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अकराबाद, इशिका सिंह डीपीएस स्कूल, प्रिंस तोमर नीहार मीरा नेशनल स्कूल, कौशल कुमार महेश्वरी इंटर कॉलेज को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।