जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाया गया आठवां आयुर्वेद दिवस ||aligarhmedia

0

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा मेडिकल काॅलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आठवां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, संकाय अध्यक्ष प्रो. अब्दुल वद्दू, सीएमओ डा. फैज रहे। कार्यक्रम की निर्देशन प्रधानाचार्या प्रो. कुमुदिनी पवार एवं समन्वयक डा. पीसी शुक्ला रहे। वक्ताओं ने कहा कि भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद और आरोग्य का देवता माना जाता है। आज बेहतर स्वास्थ्य और आत्मिक प्रसन्नता का मर्म छिपा होने के कारण ही संपूर्ण विश्व आयुर्वेद को अपना रहा है। संचालन छात्रा जाहिद खान विदुषी श्रीवास्तव ने किया।


इस अवसर पर डा. मनीष, डा. कुलदीप चौहान, डा. शिवांश, डा. वेद प्रकाश, डा. प्रतिभा, डा. बीना, डा. श्याम आरजे, डा. दीपा, डा. धन्य, डा. सविता, डा. एेश्वर्या आदि उपस्थित रहे। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)