Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मनोचा 21 दिसम्बर को पहुॅचेंगी आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी,छर्रा में करेंगी बैठक



*सीडीओ ने रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के भ्रमण के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट में की बैठक*

*विभागीय अधिकारी स्टॉल लगाने के साथ ही अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में करें प्रतिभाग*

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 18 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)| मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में रजिस्ट्रार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार श्रीमती गौमती मनोचा के 21 दिसम्बर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि श्रीमती मनोचा माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। श्रीमती मनोचा 21 दिसमबर को अपरान्ह 01ः30 बजे से जिले के आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी के रघुनन्दन इंटर कॉलेज छर्रा में बच्चों की समस्याओं यथा- शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू श्रम, स्वास्थ्य सम्बन्धित, आधार कार्ड, बैंक खाता, शारीरिक शोषण, परित्याग, पुलिस द्वारा प्रताड़ित, विद्यालयों से सम्बन्धित समस्याएं, दिव्यांगता, बाल श्रम, अवैध गोद लेना, बच्चांे की बिक्री, भिक्षावृत्ति एवं बच्चों से सम्बन्धित अन्य विभागों में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की शिकायतों का अनुश्रवण करेंगी।

सीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग बाल अधिकारों से जुड़े अहम क्रियाकलापों, सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी आवाज को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रार एनसीपीसीआर के भ्रमण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाते हुए अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। 

नोडल अधिकारी एडीएम वित्त मीनू राणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि भारत सरकार द्वारा आ रहे प्रतिनिधि मण्डल में स्वास्थ्य सलाहकार सुशील कुमार एवं एलआरसी सपना यादव भी उपस्थित रहेंगीं। उन्होंने जनसामान्य से आव्हान किया है कि वह बच्चों के अधिकार व समस्याओं से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव 21 दिसमबर को आहुत बैठक में समिति को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैम्प में पंजीकरण डेस्क, हैल्थ परीक्षण, आधार कार्ड, बैंकिंग सुविधा, राज्य योजनाएं, सीडब्लूसी, विधिक सहायता शिविर के साथ ही दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल एवं अन्य उपकरण वितरण के साथ ही कृषि से जुड़े उत्पादों का भी वितरण किया जाएगा। 

बैठक में उप श्रम आयुक्त सियाराम, पीडी डीआरडीए भाल चन्द्र त्रिपाठी, डीएसओ अभिनव, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, बीएसए राकेश सिंह, डीपीओ श्रेयश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन अधिकारी रोहित कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी स्मिता सिंह, एलडीएम सुरेश राम, बीडीओ गंगीरी स्मृति अवस्थी, हितेश कुमारी, सिमा अब्बास, नीतू सारस्वत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

----

                                                             

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ