Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलीगढ| बहुचर्चित गोलीकाण्ड के आरोपी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाथकड़ी लगाने से किया परहेज



एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की पुष्टि

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ ।उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दरोगा की गोली से इशरत निगार की हुई मौत के मामले में आरोपी दरोगा मनोज शर्मा को पुलिस ने अंततः आज गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दें कि विगत 8 दिसंबर को शहर के थाना कोतवाली में पहुंची इशरत निगार नाम की महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अपने बेटे के साथ पहुंची थी और इस समय दरोगा मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से उन्हें गोली लग गई, जिसको गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था लेकिन घटना के पांच दिन बाद  इलाज के दौरान इशरत निगार की मौत हो गई। इधर इस मामले में एसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि 8 दिसंबर की घटना को लेकर खबर काफी प्रचलित थी,जिसमें एक दरोगा की पिस्टल से महिला के जख्मी होने और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने की खबर भी प्रसारित हुई जबकि इस संबंध में आरोपी दरोगा मनोज कुमार घटना के बाद से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी थे।वहीं सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में विवेचना जारी है।खास बात ये है कि आरोपी दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ