*मा0 मंत्रियों, सांसद एवं विधायकों के साथ कार्यक्रमों अलीगढ़ वासियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*
*‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ द्वारा योजना से वंचित रहे लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर किया जा रहा है लाभान्वित*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को मा0 प्रधानमंत्री जी का संबोधन जिलेभर में सुना गया। मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने अतरौली के ग्राम जमनपुर, मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने खैर के ग्राम मीरपुर दहोड़ा, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने बी0दास कंपाउण्ड नौरंगाबाद, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने ग्राम मूसेपूर जलाल, मा0 विधायक इगलास श्री राज कुमार सहयोगी ने ल्होसर विसावन, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह द्वारा बिजौली के ग्राम हामिदपुर, महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा ने ग्राम कोंछोड़ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मा0 मंत्री श्री संदीप जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा मंे प्रतिभाग कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने कहा कि भारत को 2047 के पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने के दूरदर्शी विजन के क्रम में ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ अर्थात विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में गाँव-गाँव पहुँच रही है। जिले भर में 09 एलईडी वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी का संबोधन लोगों ने सुना एवं आत्मसात किया।
मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे मे बताया कि इस जनहित के अभियान का उद््देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने, नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करते हुए सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना है। विकसित भारत संकल्व यात्रा के दौरान पात्रों को स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं व प्रमुख योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी द्वारा संकल्प यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा श्रीअन्न एवं गौ आधारित कृषि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ड्रोन से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी स्प्रे का डेमोंसट्रेशन भी किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाओं की जानकारी दी गई।
-