चेस कंपटीशन से शतरंज खिलाड़ियों की याददाश्त, ध्यान अवधि और समग्र मस्तिष्क कार्य

Chanchal Varma
0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ |धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अलीगढ़ में इंटर हाउस चेस कंपटीशन 2023 का उद्घाटन प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने किया।

प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने कहां चेस कंपटीशन से शतरंज खिलाड़ियों की याददाश्त, ध्यान अवधि और समग्र मस्तिष्क कार्य उन छात्रों की तुलना में बेहतर होती हैं जो शतरंज नहीं खेलते हैं। प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने कहा शतरंज खेल बहुत पुराना खेल है और महाभारत काल से खेला जा रहा है तब शतरंज खेल को चतुरंग नाम से जाना जाता था। चैंपियनशिप में नेहरू हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस के शतरंज  खिलाड़ियों ने भाग लिया। इंटर हाउस चैंपियनशिप में नेहरू हाउस ऑल ओवर चैंपियन रहा है। बालिका वर्ग में पारुल वार्ष्णेय सुभाष हाउस प्रथम और आरध्या गुप्ता टैगोर हाउस दूसरे स्थान पर रही हैं। सीनियर बालक वर्ग में सक्षम सक्सैना नेहरू हाउस प्रथम और युवराज वार्ष्णेय सुभाष हाउस दूसरे स्थान पर रहे हैं। 

 जूनियर बालक वर्ग में रुद्र गुप्ता नेहरू हाउस प्रथम और अक्षत पचौरी गांधी हाउस दूसरे स्थान पर रहे हैं।चैंपियनशिप के समय प्रबंध समिति सदस्य उपेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या रचना गुप्ता, हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन अधिकारी पुष्कर वार्ष्णेय, खेल प्रभारी प्रदीप रावत, खेल प्रशिक्षक रजनीश जैन, खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत उपस्थित रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)