अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ |उ प्र पर्व हमारी संस्कृति - हमारी पहचान के अंतर्गत ''संस्कृति उत्स्व -2023'' हेविटेट सेंटर, अलीगढ में मनाया गया.गायन, वादन एवं नृत्य की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता कराई गईं, जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.संचालन संस्कृति उत्सव के मण्डल प्रभारी एड अनिल राज गुप्ता ने किया।
दीप प्रज्ज्वलन वृंदावन शोध संस्थान के निदेशक श्री राजीव द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी श्री रजत शुक्ला, सी ए संजय गोयल, मण्डल प्रभारी एड अनिल राज गुप्ता, आदि ने किया. सुगम गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थानएटा के प्रथम परमार, , द्वितीय स्थान कासगंज की अंतरा, तृतीय स्थान एटा की दीक्षा का रहा.
वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अलीगढ की वैष्णवी, द्वितीय स्थान पर कासगंज की स्वाति गौड़ तृतीय स्थान पर युग सिंह हाथरस का रहा.क्लासिकल नृत्य में प्रथम स्थान कंचन सिंह, द्वितीय स्थान पर हर्षल श्रीवास्तव रहे. लोकनृत्य में प्रथम स्थान कंचन सिंह अलीगढ द्वितीय स्थान तृप्ती तृतीय स्थान जहानवी का रहा.
लोकनृत्य में प्रथम स्थान समृद्धि,द्वितीय स्थान आरना, तृतीय स्थान अनिका का रहा.सभी प्रतिभागओ को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया.
निर्णायक मण्डल में सर्व श्री श्रीमती मीनाक्षी नागपाल, प्रो. सीमा अग्रवाल, डॉ पूनम सारस्वत , श्रीमती डॉ अंशु सक्सेना , डॉ एस आर चिश्ती,प्रधुमन सक्सेना आदि रहे.|
सभी अतिथियों, निर्णयकों एवं कार्यकर्ताओं को भी प्रतीक चिह्न से नवाजा गया.
समारोह में सेकड़ों की संख्या में अविभावक, कार्यकर्ता, एवं दर्शक उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमान दीपक कुमार शर्मा,एड अनिल राज गुप्ता, सी ए संजय गोयल, रुचि गोटेवाल, डॉ श्रीमती इंद्रा अग्रवाल, निशा, मधु शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा.