Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#Republic day: पुलिस महानिदेशक UP द्वारा SSP Aligarh संजीव सुमन होंगे प्लैटिनम मैडल से सम्मानित... यह 7 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ/लखनऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सेवा अभिलेख के आधार पर एवं शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए जायेंगे-

IPS श्लोक कुमार SSP बुलन्दशहर- गोल्ड 

SP सिद्धार्थनगर IPS प्राची सिंह- प्लैटिनम

SSP झांसी IPS राजेश एस-  गोल्ड

SSP अलीगढ़ संजीव सुमन- प्लैटिनम 

SP गोंडा IPS विनीत जायसवाल-  प्लैटिनम 

SSP बिजनौर IPS नीरज जादौन- प्लैटिनम

SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण प्लैटिनम


...जानिए आईपीएस संजीव सुमन को 

 2014 बैच के IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) एसपी लखीमपुर के पद पर तैनात थे. आज वह अलीगढ मे बतौर एसएसपी तैनात हैं | वह मूल तौर पर बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. संजीव सुमन ने कंप्यूटर साइंस में BTech की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने. IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) की पहली तैनाती बतौर एएसपी बागपत में दिसंबर 2016 से अप्रैल 2018 के बीच हुई. संजीव सुमन को कानपुर के एडिशनल एसपी वेस्ट का चार्ज मिला और वह इस पद पर अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2019 तक रहे.

बतौर कप्तान IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) को पहली पोस्टिंग हापुड़ जिले में मिली. संजीव सुमन हापुड़ में अक्टूबर 2019 से 1 दिसंबर 2020 तक एसपी रहे फिर लखनऊ में डीसीपी पूर्वी बनाए गए. 1 दिसंबर 2020 से 10 नवंबर 2021 तक संजीव सुमन डीसीपी ईस्ट रहे. 3 अक्टूबर 2021 में लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद लापरवाही बरतने पर हटाए गए एसपी विजय ढुल की जगह पर सरकार ने IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) को 11 नवंबर 2021 को एसपी लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात किया. अब वह अलीगढ मे एसएसपी की पद पर तैनात हैं |

.. तब आये सुर्खियों मे 

लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों से रेप के बाद हत्या के मामले में जिले के एसपी संजीव सुमन का वीडियो खूब वायरल हुआ. उस वीडियो में वो लोगों को कानूनी कार्रवाई की धमकी देते नजर आए थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ