Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#Exclusive story: हाईकोर्ट के आदेश का अलीगढ के इस गाँव मिलेगी बेहतरीन सड़क, DM ने पूरे जिले को दिया यह आदेश


जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बेहतरीन ढंग से समतलीकरण कराकर सार्वजनिक मार्गों का कराया जाए निर्माण

जिलाधिकारी ने मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जारी किया आदेश

चंचल वर्मा, अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|अलीगढ मुख्यालय से करीब 82 किमी दूर यमुना किनारे स्थित वाले महाराजगढ़ गाँव के दिन अब बहुरने वाले हैँ, गाँव का मुख्य सम्पर्क मार्ग पिछले कई माह पहले बारिश के दिनों मे आई बाढ़ के पानी मे बह गया|करीब दो हजार की आबादी वाले इस गाँव के लोगों ने जिलाधिकारी से लेकर सीएम योगी तक मुख्य रास्ते की मरम्मत कराने की गुहार लगायी| लेकिन रास्ता बनाने मे खर्चा इतना आ रहा हैँ कि ग्राम पंचायत के मद से बनना नामुनकिन हैँ और लोक निर्माण विभाग ग्रामीण सड़क को सही कराने मे कोई रूचि नहीं लें रहा हैँ, मजबूरी मे लोग कई किमी दूर घूमकर कच्चे रास्ते से खेतोँ मे होकर आते जाते हैँ | तीन माह से ज्यादा बीतजाने पर भी गाँव के इन बासिंदो का दर्ज किसी नेता ने भी नहीं समझा| लेकिन अब माo हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर जो आदेश दिया हैँ उसके बाद यह रास्ता जरुर बनेगा क्योंकि प्रमुख सचिव राजस्व अनुभाग-2, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उप निबन्धक, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ द्वारा जनहित याचिका (पी.आई.एल.) संगीता व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ द्वारा पारित आदेश द्वारा प्रश्नगत जनहित याचिका को निर्णीत करते हुए निर्देश या आदेश पारित किये गये हैं।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ द्वारा दिये आदेश व निर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी ग्राम प्रधान, समस्त सचिव ग्राम पंचायत, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0) एवं सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत के सार्वजनिक मार्ग या गलियों पर आवागमन में ग्रामवासियों एवं पशुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न होने के दृष्टिगत जिले के सभी ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत बेहतरीन ढंग से समतलीकरण कराकर सार्वजनिक मार्ग व गलियों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।





ग्राम चौपाल कार्यक्रमों का यू-ट्यूब चैनल @Gramchaupalaligarh पर होगा प्रचार-प्रसार

डीडीओ ने सभी बीडीओ को दो-दो ग्राम पंचायतों में हुये चौपाल आयोजन की वीडिओ व्हाटस एप ग्रुप में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के दिये निर्देश


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में “ग्राम चौपाल” (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विगत दिनों संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चौपाल आयोजन के प्रचार-प्रसार करने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये। 

जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्यालय स्तर पर यू-ट्यूब चैनल @Gramchaupalaligarh के नाम से बनाया गया है। जिसमें प्रत्येक विकास खण्डों की दो-दो ग्राम पंचायतों में हुये चौपाल आयोजन की वीडिओ अपलोड की जायेंगी। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक शुक्रवार को विकास खण्डों की दो-दो ग्राम पंचायतों में हुये चौपाल आयोजन की वीडिओ व्हाटस एप ग्रुप में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे यू-ट्यूब चैनल पर वीडिओ अपलोड की जा सकें|


मण्डल, जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अधिकारियों को ’’ई-इनवाइट’’ के रूप में भेजे जायेंगे निमंत्रण पत्र


 प्रदेश शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन  विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, मण्डल, जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम जिनमें प्रतिभाग किये जाने के लिए अधिकारियों को निमंत्रण पत्र प्रायः कार्ड के रूप में भेजे जाते हैं। शासन द्वारा भविष्य में ऐसे कार्यकमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निमंत्रण पत्र ’’ई-इनवाइट’’ के रूप में भेजे जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने उक्त जानकारी देते हुए सभी अनुभागीय अधिकारी, विकास भवन, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि भविष्य में शासन विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, मण्डल, जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में संबंधित अधिकारियों को निमंत्रण पत्र ’’ई-इनवाइट’’ के रूप में भेजे जायें|


क्षेत्र पंचायत धनीपुर की बैठक 15 जनवरी को

अलीगढ़ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अलीगढ|मा0 ब्लॉक प्रमुख धनीपुर सुश्री पूजा दिवाकर की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत धनीपुर की बैठक 15 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास खण्ड धनीपुर के सभागार में आयोजित की जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए सचिव क्षेत्र पंचायत धनीपुर ने सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम सचिव धनीपुर से अनुरोध किया है कि कि वर्ष 2023-24 में क्षेत्र पंचायंत की बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया है कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2024-25 का अनुमोदन व कार्य यौजना, पंचम, 15वाँ केन्द्रीय राज्य वित्त क्षेत्र पंचायत अंश एवं विकास कार्योकी समीक्षा समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। 

----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ