अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में बुधवार को सुरक्षा गार्डों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। आग लगने के कारण जानमाल की हानि को रोकने और अपने साथ अन्य लोगों को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
फायर सेफ्टी ऑफिसर एंड फैसिलिटी सुपरवाइजर कुलदीप सिंह ने कहा कि जब हम स्वयं आपातकालीन स्थितियों से निपटने के प्रति जागरूक होंगे, तभी ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को अग्नि सुरक्षा संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में जानकारी दी। आग बुझाने का अभ्यास भी करवाया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने आग से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि हादसा होने पर हिम्मत से काम लेकर आग पर काबू पा सकते हैं। यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आग से बचाव के तरीके सीख कर दूसरे लोगों की जिंदगी को बचा सकते हैं।