-सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला नगला मसानी द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी एवं स्वागत की श्रंखला में शोभायात्रा निकाली
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ l सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला नगला मसानी द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी एवं स्वागत की श्रंखला में शोभायात्रा निकाली गई ।
विद्यालय की प्राचार्या साधना वार्ष्णेय एवं व्यवस्थापक नवीन गुप्ता (मामा) ने रामसीता के स्वरूप की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
विद्यालय के आचार्य प्रेम कश्यप एवं आचार्या ललितेश ,यश वाला, मानसी,रुचि,दीपा, पूजा रानी, दिव्या, दिव्यांशी, दीप्ति एवं सुनीता ने जय श्री राम के जयघोशों से बच्चों को उत्साहित किया। बच्चों ने श्री राम के जीवन पर पोस्टर तैयार किये l और शोभा यात्रा में राम सीता इत्यादि के स्वरूप में सज कर आए। शोभायात्रा में राम भक्तों की प्रबल धारा देखते ही बन रही थी । समाजिक संस्थाओं एवं बच्चों के अभिभावकों ने फूल वर्षा से स्वागत किया शोभायात्रा का l विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी अपना उत्साह दिखाया l