अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ। महालक्ष्मी गेस्ट हाउस आगरा रोड पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मंत्री व बरौली विधायक जयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। माननीय विधायक कोल अनिल पाराशर,ब्लॉक प्रमुख लोधा ठाकुर हरेंद्र सिंह,पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया,कार्यक्रम का आयोजन श्री राम विद्या मंदिर के निदेशक डॉ प्रशांत सिंह, जनप्रिय संस्था के अध्यक्ष अटल कुमार वार्ष्णेय,गौरव राधे ने किया|
श्रीराम विद्या मंदिर मडराक, ऑलसेंट स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, गुरुद्वारा रोड,राममूर्ति मेमोरियल स्कूल, ग्लो रेडियस, एलबीएम स्कूल, विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी,महालक्ष्मी गेस्ट हाउस के प्रोपराइटर नरसिंह पाल सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, आरएसएस के महानगर कारवा रतनजी,बीजेपी के मडराक मंडल अध्यक्ष राधेश्याम,महामंत्रीअनिल तोमर,सज्जन पाल सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।