अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: नवागत जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में प्रेस संवाददाताओं से भेटवार्ता कर सभी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वह मूल रुप से केरल के जनपद इडुक्की के निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह कानपुर में जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव रह चुके हैं। हमीरपुर, भदोही, चित्रकूट के भी डीएम एवं वाराणसी व मेरठ में सीडीओ भी रहे हैं। विशाख जी0 ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अलीगढ़ वासियों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। जनसमस्याओं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा। प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित के विकास कार्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा कराएंगे। यदि कहीं अन्तर्विभागीय समन्वय की कमी महसूस होगी तो उसे दूर कराया जाएगा।
संवाददाताओं से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ महानगर होने के साथ ही यहां बड़े भू-भाग पर कृषि कार्य भी होता है। नगरीय क्षेत्र के साथ ही दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। निराश्रित गौवंश को संरक्षित कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराते हुए कैटल कैचर के माध्यम से गौ-संरक्षण का कार्य कराया जाएगा। किसानों बन्धुओं से जुड़े तमाम प्रकार के मामलों का हरसंभव हल ढ़ृूढ़ा जाएगा। भेंट वार्ता के दौरान संवाददाताओं ने शहर में यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जलभराव, यातायात के नियमों का पालन कराने, साफ-सफाई समेत अन्य मामलों की तरफ भी जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षण कराया।