अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शनिवार को हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना, कासिमपुर स्थित 1x660 मेगावाट इकाई का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम 1x660 मेगावाट इकाई के मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधीक्षण अभियन्ता ऑपरेशन ए0के0 पाण्डेय द्वारा कन्ट्रोल रूम में इकाई के परिचालन के बारे में बताया गया। तत्पश्चात डीएम ने संचालित टरबाईन, जेनरेटर एवं बॉयलर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान हरदुआगंज तापीय परियोजना के महाप्रबन्धक (प्रशासन) इं0 संजय वर्मा, सीआईएसएफ कमाण्डेन्ट भारती नन्दन, इंजीनियम सुशील सिंह, शशिभूषण वर्मा, राजीव कुमार, ए0के0 मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता एवं नवीन निश्चल अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।