Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी ने हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना, कासिमपुर का किया निरीक्षण

 


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़: खेल महोत्सव के तहत आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज रास्ट्रिय स्तर के  स्कोर देखने को मिले जो की तीनो अलीगढ़ के राष्ट्रीय निशानेबाजो द्वारा बनाये गए 10 मीटर एयर पिस्टल मे विष्णुकांत सैनी ने सर्वाधिक 376/400 इसी वर्ग की महिला वर्ग मे तनुश्री तोमर ने 371/400 तथा 10 मीटर रायफल मे आयुष चौधरी ने 407.6 का स्कोर किया संपूर्ण परिणाम इस प्रकार है  12 वर्ष से कम आयु वर्ग  मे पुलकित शर्मा प्रथम तथा अंश  प्रताप सिंह सेकंड प्रिंस कुमार तृतीय , सब- यूथ वर्ग मे तथागत प्रथम 94 सेकंड विराट सिंह 86 तृतीय सयुज 80. यूथ वर्ग अंडर 16 मे प्रथम व्योम गोयल सेकंड आदित्य तृतीय चंद्रय सिंह चौधरी यूथ वर्ग मे विभोर पाठक प्रथम तुषार तोमर सेकंड पंकज तृतीय 10 मीटर पिस्टल जूनियर मे रोहित सिंह प्रथम अभिराज सेकंड तृतीय प्रशांत जुरेल इसी एवेंट की मास्टर कैटेगरी मे संदीप कुमार सिंह प्रथम धीरज कुमार नंदा सेकंड अमोप कुमार शर्मा तृतीय 10 मीटर एयर पिस्टल मेन मे पवन कुमार प्रथम उमेश बघेल सेकंड ललित कुमार तृतीय रहे|


 महिलायो की मास्टर कैटेगरी मे लुबना सफीक प्रथम सेकंड दिव्या राजपाल तृतीय ज्योति महिला सीनियर मे कुमकुम शर्मा प्रथम सेकंड कंचन कुमारी तृतीय लता यादव, रास्ट्रिय लेवल के खिलाडियों के वर्ग मे 10 मीटर एयर पिस्टल मे विष्णुकांत सैनी प्रथम 376 सेकंड अवधेश कुमार 367 द्वितीय तृतीय धीरज कुमार नंदा 364 इसी वर्ग की यूथ वर्ग मे सक्षम प्रताप सिंह प्रथम आर्यमान गुप्ता सेकंड इसी वर्ग की महिलायो मे तनुश्री तोमर 371 प्रथम सेकंड शगुनचौधरी, मुग्धा श्री तृतीय अर्नी शर्मा रहे 10 मीटर राइफल मे आयुष चौधरी प्रथम सेकंड गुलफ़ाम तृतीय विक्रम रहे पुरुष्कार वितरण जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राम मिलन तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल किशोर तथा विशिष्ट अतिथि नोएडा से आये अजय कुमार बेनर्जी तथा कार्यक्रम सयोंजक इंटरनेशनल जूरी अवम कोच वेद प्रकाश शर्मा थे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ