लॉजिस्टिक पार्क निर्माण की प्रगति की जानकारी ले एसडीएम को दिये आवश्यक निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने सोमवार को खैर तहसील से सटे हरियाणा राज्य व जिला गौतमबुद्धनगर सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने उप जिला अधिकारी खैर दिग्विजय सिंह से निर्वाचन के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की टप्पल-बाजना अर्बन सेन्टर की महायोजना के अन्तर्गत खैर के ग्राम डोरपुरी व स्यारौल में लॉजिस्टिक पार्क बनाये जाने के लिए चिन्हित भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्राम डोरपुरी में 114.769 हैक्टेयर व ग्राम स्यारौल में 57.760 हैक्टेयर में लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है। डीएम ने पार्क निर्माण से सबंधित तहसील स्तर से पूरी की जाने वाली औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में अधिकारियों - कर्मचारियों को सक्रिय किया जाए।
--