जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अदौन, बुढ़ांसी, हरदुआगंज देहात एवं उखलाना के पंचायत सचिव के वेतन रोकने क़े निर्देश

0


डीएम ने चिन्हित ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन एवं स्वच्छता शुल्क के संग्रहण के संबंध में की समीक्षा

चिन्हित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कर्मियों की टीम गठित कर विशेष साफ-सफाई के दिए निर्देश


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिले की चिन्हित 53 ग्राम पंचायतों में आरम्भ किए गये डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन एवं निर्धारित स्वच्छता शुल्क के संग्रहण के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई। डीएम ने सभी बीडीओ एवं एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि 10-10 सफाई कर्मियों की टीम गठित कर रोस्टर के अनुसार चिन्हित ग्राम पंचायतों में एक-एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक वातावरण उत्पन्न हो सके। उन्होंने ब्लॉक धनीपुर के चिन्हित ग्राम अदौन, बुढ़ांसी, हरदुआगंज देहात एवं उखलाना के पंचायत सचिव के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सीडीओ को निर्देशित किया कि अवकाश स्वीकृत न होने की दशा में विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया जाए एवं वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए। 

डीएम ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम पंचायत जिरौली हीरा सिंह में अब तक 15000 रूपये स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए ग्राम सचिव इंद्रजीत, प्रधान प्रदीप कुमार एवं पंचायत सहायक वैभव कुमार को प्रशस्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि वह 31 मार्च तक इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि चिन्हित ग्राम पंचायतों के जैम पर रजिस्ट्रेशन करा दिए गये हैं और सभी स्वच्छता वाहनों में जीपीएस संचालित है। 

डीएम ने आबकारी अधिकारी, डीएसओ, डीएचओ को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित कराएं कि चिन्हित ग्रामों में शराब की दुकानें, पेट्रोल पंप, राशन वितरण व अन्नपूर्णा दुकानें एवं कोल्ड स्टोरेज निर्धारित स्वच्छता शुल्क जमा कराएं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामों में भ्रमण कर डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहन में आ रही बाधाओं को दूर कराएं। गृह स्वामियों एवं दुकानदारों के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ड़ोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के सबंध में जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में रसीद वितरण एवं धनराशि कलैक्शन में समस्या है वह पंचायत सहायक, वाहन चालक, विद्युत सखी, बीसी सखी या समूह की महिला सदस्यों की भी इसमें सहायता ले सकते हैं। 

बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्य समेत सभी नोडल अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे। 

------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)