Header Ads Widget

Responsive Advertisement

होली मिलन समारोह में कवियों ने लोगों को कराया लोट-पोट

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ |शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का होली मिलन आयोजित किया गया। इसी के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन भी हुआ। कार्यक्रम  का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय श्योराज सिंह, राज्य मंत्री रघुराज सिंह,स्नातक एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह ब्लाक प्रमुख ने दीप प्रज्वलन कर और श्री राम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया। वहीं लाफ्टर चैंपियन वाह गुरु भाटिया ने हास्य कविताओं से लोगो को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया और कहा-भले ही जमाने को दिखाने के लिए, बस हौसला चाहिए मुस्कुराने के लिए। इस जमाने के सितम का क्या गम करें, इसे तो बस मौका चाहिए रुलाने के लिए।। लाफ्टर चैंपियन कवि विनोद पाल ने कहा कि- सुंदर सपन सलोनी चुनना, बुरे ख्वाब को मत खोदे जो पहचान तुम्हारी उस नकाब को मत चुनना, और मेरी बहनों मेरी यह बात याद रखना रवि ,सूर्य, दिनकर को चुनना आफताब को मत भूलना।। 


इसपर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समस्त जनप्रतिनिधियों ने कवियों की प्रशंसा करते हुए कहा, कि होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन एक दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर आपस में मन मिलाने का आयोजन है।


इस दौरान पंकज ठाकुर,संजय सिंह, हेमंत गुड्डू, राजकुमार सिंह, राजकुमार सिंह चौहान, मोंटी ठाकुर, अंकित पहलवान, निखिल ठाकुर, राकेश ठाकुर, रिंकू ठाकुर, नरेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह,  कुलदीप आर्य, रघुवीर सिंह अंकित चौहान, दीपांशु पुंडीर, विजय कुमार सिंह, सहित लगभग 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ