फोटो- कार में पड़ी बेटी नीलम के साथ विजयपाल और उसकी पत्नी |
अलीगढ़ मीडिया, गजेंद्र कुमार-अलीगढ़ के थाना अकराबाद में पुरानी रंजिस के चलते दबंग लोग ने विजयपाल के परिवार व उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे है। शुक्रवार को जिसकी शिकायत लेकर विजयपाल अपनी बेटी को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुँचा।
दरअसल करीब तीन महीने पहले विजयपाल ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी, मारपीट और गाली गलौज में अमन पुत्र पप्पू उर्फ जलालुददीन पर मु० अ० सं०-683/2023 अं. धारा-323, 354, 504 आई० पी० सी० व 3 (2) एस० सी०/एस० टी० एक्ट थाना अकराबाद, जिला अलीगढ में दर्ज करवायी थी। जिसमें विवेचना दौरान पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी जोकि वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन चल रही है। इसी मुकदमे के चलते अमन पुत्र पप्पू उर्फ जलालुददीन निवासी बस स्टेण्ड वाली गली अकराबाद,विजयपाल की 13 वर्षीय पुत्री को गंदी गंदी गालियाँ और धमकियों देता रहता है। और कहता है, कि मेरे पिता ने मर्डर कर दिया है। और हमारा आज तक कोई भी कुछ बिगाड नहीं सकता हैं। घटना गुरुवार की शाम लगभग 6.00 बजे की है, बेटी नीलम बाजार से सामान लेकर आ रही थी, उसी समय आरोपी अमन ने उसको को पकड लिया,और कहा कि तेरे बाप व भाई को जान से मारने की धमकी देकर चला गया।जिससे नीलम डिप्रेशन में आ गयी, आरोपी के बढ़ती हिम्मत के बारे में सोचते हुए। वह दो मंजिल घर की छत से गिर गयी, जिससे पीड़िता के पैर में फैक्चर हो गया है। और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता और उसके परिवार को उक्त लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित परिवार कार्यवाही की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है।