जेल बन्दियों के लिए शुरू हुआ रोजगारपरक कौशल विकास पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम

Aligarh Media Desk
0


जिलाधिकारी ने जिला कारागार में कौशल विकास पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

आजाद फाउंडेशन एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में दिया जाएगा प्रशिक्षण


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ 07 मार्च 2024: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा जिला कारागार में जेल बन्दियों के लिए रोजगारपरक कौशल विकास पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आजाद फाउण्डेशन एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में कौशल विकास योजना के तहत जेल में 30 महिलाओं व 30 पुरुषों कों 40 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जेल में रह रहे पुरुष व महिला कैदियों को एल०ई०डी बल्ब व कपड़ों पर ब्लॉक पेंटिंग तैयार करना सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद््देेश्य कैदियों कों आत्म निर्भर बनाना है ताकि रिहाई के पश्चात वह आत्मनिर्भर बनकर अपना खुदका रोजगार आरम्भ कर सकें। इससे महिलाओं व पुरुषों कों अपनी आजीविका चलाने में मदद मिल सकेगी और वह सम्मान प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर बन्दियों कों रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे और रिहाई के बाद आजीविका चलाने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी। 

कार्यक्रम का संचालन आजाद फाउंडेशन की प्रबंधक शाजिया सिद््दीकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह, अपर जिला जज सचिव जिला अधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर, डिप्टी जेलर राजेंद्र कुमारी, कुमारी एलिजा उबेद कार्यक्रम समन्वयक आजाद फाउंडेशन, वरिष्ठ समाजसेवी नदीम अंजुम एवं अन्य उपस्थित रहे।

--

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)