Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#Aligarh: जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 या उससे अधिक बूथों वाले मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने मंगलवार को 10 या 10 अधिक बूथ वाले मतदान केंद्र एएमयू सिटी स्कूल, डीएवी कन्या इंटर कॉलज जीटी रोड, लैफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल मैरिस रोड का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण में मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, पेयजल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करते हुए बूथ लेवल आफिसर्स एवं सुपरवाइर्स से गत चुनाव में मतदान प्रतिशत, दिव्यांग मतदाता, 85 प्लस के मतदाताओं, डिलीट किए गए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, कोहर्ट्ज़ मतदाताओं के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने प्रत्येक मतदेय स्थल पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित ईआरओ को निर्देशित किया। जहां 10 से अधिक बूथ हैं एवं अधिक संख्या में मतदाता एकत्रित होंगे वहां छाया, पेयजल एवं एएमएफ के अन्य बिन्दुओं पर भी तैयारी सुनिश्चित की जाए। 

 निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसडीएम कोल शास्वत त्रिपुरारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

----

                                        ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ