केवल ऑपरेटर के बेटे की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रख की कार्यवाही की मांग

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


अलीगढ़ मीडिया, गजेंद्र कुमार - अलीगढ़ के लोधी विहार इलाके में मंगलवार की शाम केवल ऑपरेटर के बेटे की पुरानी रंजिस के चलते गोली मारकर हत्या कर दी। इससे आक्रोशित मृतक के परिवारजनों ने बुधवार को थाना सासनी गेट चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. जबकि झगड़े में मौजूद तीन लोगों पब्लिक ने दबोच लिया,पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीड़ित परिवार ने 12  नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है। वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की वह दबंग प्रवर्ति के हैं,और इलाके में दबंगई करते हैं वहीं पीड़ित परिवार के सदस्य संतोष ने बताया कि शराब पीकर ये दबंग लोग इलाके मे लड़कियों से छेड़खानी करते हैं.अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करते हैं, इसमें अंकित ठाकुर, शशांक यादव,हर्ष ठाकुर सोनू यादव ,जीत तोमर, मयंक वार्ष्णेय सहित कई लोग शामिल है. संतोष ने बताया कि  विकास शर्मा को घर से कुछ ही दूरी पर गोली मार कर हत्या की है , वहीं गोली मारकर भाग गए जबकि तीन आरोपियों को स्थानीय लोगों ने दबोच कर पुलिस को सौप दिया। 

 थाना सासनी गेट के लोधी विहार कॉलोनी में मंगलवार देर शाम केवल ऑपरेटर भूरा पंडित के बेटे  विकास शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है 

वहीं एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)