Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बढ़ी मुश्किलें,गेहूँ,जौ और सरसों की फसलों को नुकसान


 अलीगढ़,गजेंद्र कुमार- अलीगढ़ में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों की सरसों, गेहूँ की फसल को बर्बाद कर दिया है। वहीं शहर में भी सड़कों पर जल भराव हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इसके साथ ही मौसम ठंडा हो गया है, मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन भी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है। 


मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार देर शाम से ही  तेज हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छा गए,और देर शाम हल्की बूंदाबादी हुई,शनिवार को तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। इस समय किसानों की सरसों की फसल पककर तैयार है। वहीं गेहूँ और जौ की फसल में बालियाँ निकल चुकी है। लेकिन बारिश और ओले से सरसों के जमीन पर ही हलने और गेहूँ, जौ की फसल गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे गरीब किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। बारिश,ओलाव्रष्टि के साथ तेज हवा के चलने  से हरदुआगंज सहित अतरौली तहसील में लहरा सलेमपुर,अभयपुर, करण सिंह नगला,सांकरा, दादों, गिर्धरपुर,गोवला इतना ही नहीं
गभाना,खैर,बरला,मडराक,अकराबाद आदि क्षेत्रों में गेहूँ, जौ, सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है बारिश के चलते टमाटर, पालक,धनिया जैसी कच्ची फसल के उत्पादन में भी कमी आयेगी। फिलहाल जिला प्रशासन ने किसानों के फसल नुकसान का सर्वे कराने का आश्वासन दिया है,  


अतरौली तहसील के गोवला गांव के रहने वाले एक किसान ने बताया कि इस बारिश और ओलाव्रष्टि के साथ तेज हवा से उनकी 16 बीघा फसल गिरकर नष्ट हो गयी। उनके गांव की 50 प्रतिशत से ज्यादा गेहूँ और सरसों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं,हालांकि तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव भी हो गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जनपद के मैरिस रोड,रामघाट रोड, रेलवे रोड सेंटर पॉइंट आदि क्षेत्रों में जल भराव हो गया।   


वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ