Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#दलित बस्ती संग विद्युत विभाग द्वारा भेद-भाव, किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन |AligarhMedia

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा-सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दलित बस्ती संग विद्युत विभाग द्वारा भेद-भाव बरतें देख रावण टीला विद्युत उपकेंद्र पर स्थानीय निवासियों साथ प्रदर्शन किया| सह - संयोजक जितेंद्र शर्मा ने एस डी ओ रावण टीला रंजीत पटेल को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की सात माह से स्थानीय निवासियों द्वारा लिखित अवगत कराएं जाने बाद भी मान सिंह नगला में पोल नहीं लगाएं जा रहें हैं जबकि मान सिंह नगला में कनेक्शन विभाग द्वारा वर्षों पूर्व दिए गए थे और विद्युत लाइन स्थानीय निवासियों के मकानों की छतों से दीं गई है जो किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है|


 सात माह में रावण टीला विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र में अन्य स्थानों पर पोल निरंतर लगाऐं गये है मान सिंह नगला दलित मजदूर बस्ती कारण भेद-भाव रवैया स्पष्ट हो रहा है विद्युत विभाग भेद-भाव रवैया छोड़ दें शीघ्र से शीघ्र पोल लगाऐं जाने हेतु संज्ञान ले अन्यथा संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा भेद-भाव नीति लागू नहीं होने देगा इस अवसर पर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा जिला संरक्षक अशोक शर्मा, लाला गौतम, सत्यवती, सीमा, अर्चना, ममता देवी,राजकुमारी, पूनम, रेखा, पुष्पा सहित सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ