Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, मण्डी परिसर को 31 मार्च तक खाली करने ने निर्देश

  

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा शनिवार को धनीपुर मण्डी परिसर का निरीक्षण किया गया। डीईओ ने सचिव मण्डी को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में प्रयोग लाए जाने वाले मण्डी परिसर को अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक खाली कराते हुए उप निदेशक मण्डी निर्माण को हैण्डओवर कर दिया जाए। उन्होंने डीडी मण्डी निर्माण को निर्देश दिए कि ईवीएम की सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों की टूट फूट एवं खुले पड़े गलियारों की मरम्मत कार्य जल्द से जल्द समाप्त कर अधिशासी अभियंता लोनिवि को सुपुर्द कर दिया जाए।


       आपको बता दें कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए धनीपुर मण्डी परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ड्यूटी वितरण, ईवीएम स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग के साथ  डीएम ने सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना को निर्देशित किया कि वह विधानसभा वार सुव्यवस्थित तरीके से स्टॉल हेतु जगह चिन्हित कर पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी वितरित कराएं। उन्होंने आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह संकेतांक भी लगाने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त को मण्डी परिसर की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं सचिव मण्डी को जगह-जगह टूटी चाहरदीवारी को बनवाए जाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्यस्थल पर विद्युत, पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि निर्वाचन कार्य को सुगमता से संपादित कराया जा सके।


       मंडी निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, डीडी मंडी निर्माण श्याम सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, एआरटीओ प्रवेश कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ