विकास भवन में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति में कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़| मुख्य अभियंता विद्युत सुबोध कुमार शर्मा ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा 01 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश में कृषकों के हित के लिए लागू की गयी इस योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 07 मार्च को अपराह 04 बजे बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषक बन्धु उपस्थित रहेंगे जिनको योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी।