विधायक ने जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं को किया सम्मानित

Aligarh Media Desk
0




अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मा0 कोल विधायक श्री अनिल पराशर द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह् से स्वागत सम्मान किया गया। मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर ने युवा शक्ति के भविष्य निर्माण पर महत्वपूर्ण योजनाओं पर वक्तव्य दिया।


जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल ने जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा बतायी। श्रीमती तनुजा देशराजन जी ने उपस्थित युवाओं के लिए एक चारित्रिक प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम में हास्य के शिरोमणी राष्ट्रीय हास्य कवि रामकिशोर पटाखा एवं वीर रस के युवा कवि भूपेंद्र भारत ने अपनी ओजस्वी कविताओं से समा बाध दिया। विभिन्न युवा-युवतियों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया। जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं पदक से सम्मानित किया गया। मंच संचालक एडवोकेट श्री प्रिंस प्रताप सिंह ने उपस्थित युवा शक्ति को नेहरू युवा केंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से  बताया। जिला स्तरीय पड़ोस युवा  संसद कार्यक्रम में विकसित भारत 2047 की संकल्पना में युवा द्वारा युवाओं के लिए एवं भारत सरकार की नव योजनाओं के बारे में युवा शक्ति को जागरूक किया गया। इसके साथ में विशिष्ट अतिथि में अश्वनी ठाकुर, चेतन शर्मा, रिंकू यादव, गौरव, गौतम कुमार, विशाल तोमर, बौबी, लवकुश, ऋषभ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)