अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | श्री अग्रवाल महिला विंग अलीगढ़ द्वारा अलोहा थीम पर 'सेव द नेचर' को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मातृशक्ति द्वारा डांस, हाउजिंगऔर ऑर्किड ब्लू रामघाट रोड स्थित रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नमिता मित्तल व श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष श्रीमती गीतिका अग्रवाल सचिव श्रीमती अर्चना अग्रवाल व कोषाअध्यक्ष श्रीमती सीमा गर्ग व सभी बोर्ड मेंबर ने दीप प्रज्वलन के साथ की। सेव द नेचर की थीम पर आधारित इस प्रोग्राम में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रकृति गानों पर सभी मेंबरों ने नृत्य किया इसके साथ ही ग्रुप गेम्स भी खिलाए गये, इसके साथ हाउजी और सरप्राइज क्वेश्चनों का आनंद
श्रीमती अंजू मोरनी अंजू ताला ,राजश्री अग्रवाल, प्रीति मित्तल, अंजना अग्रवाल वर्षा अग्रवाल , राधा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल ,श्वेता अग्रवाल मिटी अग्रवाल,पायल अग्रवाल, कामिनी जिंदल, शालिनी जिंदल , मानसी, अनीता मित्तल आदि उपस्थित रहे।