Header Ads Widget

Responsive Advertisement

29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए आज से करें पंजीकरण



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, गजेंद्र कुमार-  सोमवार 15 अप्रैल से श्रीअमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है इसमें 13 वर्ष से कम व 70 वर्ष से अधिक की आयु वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं हो पाएगा। देशभर की चार बैंकों की 540 शाखाओं से श्रद्धालु पंजीकरण कर सकते हैं इसके साथ ही श्री अमरनाथ की ऑफिशल वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर श्रद्धालु अग्रिम पंजीकरण कर पाएंगे     


यात्रा में 13 से कम व 70 वर्ष से अधिक आयु वाले श्रद्धालु नहीं हो पाएंगे शामिल

इस वर्ष  बाबा अमरनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज से, अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है देश की भारतीय स्टेट बैंक कश्मीर बैंक येस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की 540 शाखों द्वारा आवेदन होगा। वहीं श्री अमरनाथ की वेबसाइट www.jsasb.nic.in, पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें, कि इसमें 13 वर्ष से कम व 70 वर्ष से अधिक आयु वाले श्रद्धालु का पंजीकरण मान्य नहीं होगा। इसके अलावा प्रदेश वह राज्य के अधिकृत डॉक्टर और चिकित्सक केंन्द्रों से बने हुए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ही वैध होंगे। बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त यानि रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी।    


आवेदन के लिए ये होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट     

श्रीअमरनाथ यात्रा के आवेदन करने वाले श्रद्धालु का फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल सहित पता, 250 रुपए प्रति यात्री फीस, 8 अप्रैल से बाद का स्वास्थ्य प्रमाण, पत्र ग्रुप लीडर का नाम और पोस्टल चार्जेस के लिए एक से पांच यात्रियों के लिए 50 और 6 से 10 यात्रिओं के लिए ₹100 देने होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ