अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने को प्रतिबद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 के कुशल मार्गदशन में संचालित स्वीप अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड लोधा के ग्राम हरिदासपुर में मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर 75 कोल की नोडल प्रभारी, समाज कल्याण अधिकारी विकास श्रीमती संध्या बघेल, खण्ड विकास अधिकारी लोधा, बाल विकास परियोजना अधिकारी लोधा, खंड शिक्षा अधिकारी लोधा, पंचायत सचिव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
------