BJP चलाती है वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट लेकिन पहले चलता था वन डिस्ट्रिक वन माफिया प्रॉजेक्ट: बृजेश पाठक

Aligarh Media Desk
0


सूबे के डिप्टी सीएम ने अलीगढ़ में  शहर विधान सभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को किया संबोधित


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़।लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने अपनी संगठनात्मक रणनीति तैयार कर ली है और इसी श्रंखला में सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अलीगढ़ में शहर विधान सभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि वे यहां नामांकन में भी आए थे और उस वक्त जो हुजूम उमड़ा था वो देखने लायक था।डिप्टी सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब चुनाव चरम पर है, इसलिए अब पूर्ववर्ती सरकारों के साथ तुलनात्मक अध्ययन करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार से सभी वाकिफ हैं जबकि पहले कॉमनवेल्थ जैसे घोटालों के कारण खेल भी समाप्त हो गए थे,मोबाइल कंपनियों में भी बंदरबांट था और कोयला घोटाला,सेना घोटाला जैसी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब थी जहां गरीब आदमी और गरीब हो रहा था ऐसे में प्रधानमन्त्री एक चुनौती के साथ कुर्सी पर बैठे जहां उनका लक्ष्य ताकत बटोरना था और इसके साथ उन्हें आम आदमी का जीवन स्तर उठाना था।



 इसके लिए पक्के मकान और शौचालय बनवा कर बहिन बेटियों को इज्जत दी। इसके अलावा किसान सम्मान निधि दी और बिजली पानी की किल्लत को भी दूर करके दिखाया।डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने नौजवानों ट्रेनिग देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया और  पहले बच्चे स्कूल नहीं जाते थे लेकिन अब वहां शिक्षा के साथ साथ भोजन भी मिल रहा था इसलिए बच्चों की संख्या बढ़ी।वहीं डीएम ऑफिस जैसे पंचायत भवन निर्माण कराए और लायन ऑर्डर का भी सख्ती से पालन हुआ है।उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में दंगे होते थे लेकिन यहां भाईचारा और समन्वय स्थापित किया जिसकी वजह से अलीगढ़ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी छाप छोड़ी।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट लागू किया परंतु पहले वन डिस्ट्रिक वन माफिया की योजना चलती रही हैं साथ ही आज स्थिति ये है कि बदमाश ना सिर्फ़ बाहर बल्कि जेल में भी असुरक्षित महसूस करते हैं।



अंत में बृजेश पाठक ने कहा कि सतीश गौतम मोदी जी की खड़ाऊ लेकर खड़े हैं और उम्मीद है कि एकतरफा लहर चलेगी। सम्मेलन में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं का आभार जताया उप मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि अलीगढ़ के लोग हर बार की तरह इस बार भी अपना फर्ज निभाएंगे।बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को यहां लोकसभा प्रत्याशी सांसद सतीश गौतम के अलावा राज्य मंत्री संदीप सिंह,विधायक मुक्ता संजीव राजा और मेयर प्रशान्त सिंघल ने भी संबोधित किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन वैभव गौतम ने किया।



बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में यहां पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह,कोल विधायक अनिल पराशर,तारिक मंसूर,एमएलसी मानवेन्द्र सिंह,एमएलसी ऋषि पाल सिंह,जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल लाला, विधायक राजकुमार सहयोगी,जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह,पूर्व मेयर शकुंतला भारती,पूर्व मेयर आशुतोष वार्ष्णेय,धर्मवीर सिंह,विवेक सारस्वत, संजय गोयल,अमन गुप्ता,आलोक प्रताप सिंह,भूपेंद्र वार्ष्णेय,कृष्णा गुप्ता, योगेश सिंघल,दिनेश जादौन,सुबोध स्वीटी,मोनू अग्रवाल और मनीष वूल समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)