अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, डेस्क | यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने कोचिंग सेंटर से वापस आ रही छात्र को से छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ करते हुए देख स्थानीय लोगों ने मनचले लड़के को जमकर पीटा।पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ थाने ले गई
छेड़छाड़ की घटना यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगर पालिका रोड पर कोचिंग सेंटर से वापस आ रही है छात्रा, एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी लड़की द्वारा इसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पड़कर जमकर पीटा और इसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए अपने साथ थाने ले गई, स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि युवक को पहले भी कई बार समझाया गया है लेकिन उसने इस बात को नजरअंदाज किया जिसका खामियाजा उसे देखना पड़ रहा है
चुनावी माहौल में योगी सरकार के सख्त रवैये के चलते बहन बेटियों को छेड़ना अब मनचलो को भारी पड़ रहा है। अब जनता पहले तो गलत करने वाले को जमकर तोड़ती है, फिरोजाबाद सबक सिखाते हुए पुलिस के हवाले कर देती है।