जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले जी का धूमधाम से मनाया जायेगा 197वों जन्म दिवस

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | भारतीय माली (सैनी) समाज उत्थान एवं विकास समिति उ०प्र०, सैनी युवा क्रान्ति जिला अलीगढ़ एवं संयुक्त सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य द्वारा राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले जी का 197वों जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा।

यह जानकारी मंगलवार को महक रेस्टोरेन्ट में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये समिति के अध्यक्ष टैक्स एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी, राकेश सैनी लम्बरदार, बंटू सैनी, अमित सैनी ने बताया कि 11 अप्रैल दिन गुरूवार को राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले जी के 197वें जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगें। इस अवसर पर 5वीं संकल्प यात्रा (Run for Jyotiba Phule) का शुभारम्भ प्रातःकाल 8 बजे केशव वाटिका, नगला तिकोना से दीप प्रज्जवलन कर होगा।


इस संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ज्योतिबा राव की शिक्षा की ज्योति जगाना, उनके आदर्श विचारों को आत्मसात कराना है। राष्ट्रपिता फुले जी महान समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, लेखक, दार्शनिक, समाजसेवी, क्रान्तिकारी बहुमुखी व्यक्तित्व प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने नारी मुक्ति की बात अपने घर से ही शुरू की थी तथा नारी जाति के प्रथम उद्धारक थे। अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि संकल्प यात्रा केशव वाटिका से प्रारम्भ होकर चंदनिया चौक, थापर चौराहा, मीनाक्षी पुल, पड़ाव दुबे, मानिक चौक, मदार गेट चौराहा, अचल ताल, नौरंगाबाद, मरघट वाली गली से होकर केशव वाटिका पर समाप्त होगी तथा केशव वाटिका के सभागार में समाज के प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, वृद्धजनों आदि का सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री स्वामी ज्ञान सागर जी पीठाधीश्वर जगदगुरू विश्वकर्मा उपशंकराचार्य प्रयागराज इलाहाबाद, संस्थापक अमरनाथ सनातन युगवेन्द्र एवं राष्टीय अग्नि सेना होंगें।

प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से मुकेश सैनी (डिशवाले), गणेश सैनी , आदि मौजूद रहे| 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)