मैनपुरी में ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा,चार की मौत,24 लोग घायल

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम-उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में थाना भोगांव क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई,और करीब 24 लोगों की घायल होने की सूचना मिल रही है। नामकरण से लौटते वक्त ट्रैक्टर की खराब लाइट को संभालने के लिए साइड में खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, घटना भोगांव क्षेत्र के द्वारकापुर के पास NH34 की है


कन्नौज की थाना छिबरामऊ के अंतर्गत कुँवरपुर के निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पुत्री थाना बिछवा के बेलधारा में शादी की थी। उनकी पुत्री ने 10 दिन पहले एक पुत्र को जन्म दिया। जिसमें कुआपूजन में सम्मिलित होने के लिए वीरेंद्र सिंह अपने स्वजन सहित शुक्रवार को रीति रिवाज के अनुसार लड्डू देने के लिए नामकरण संस्कार में अपने दामाद के गांव बेलधारा में गए थे,नामकरण संस्कार कार्यक्रम पूर्ण करके शनिवार की सुबह वापस लौट रहे थे।रास्ते में सुबह 4:30 बजे ट्रैक्टर की लाइट खराब हो जाने की वजह से चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा कर लिया और लाइट को संभालने की कोशिश करने लगा, इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वही करीब 24 लोग की घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गहनों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया। जहां उपचार के दौरान द्रोपती देवी पत्नी विष्णु दयाल की मृत्यु हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)