यूपी बोर्ड आज करेगा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम- यूपी बोर्ड शनिवार दोपहर 2:00 बजे से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है, बोर्ड द्वारा नोटिस जारी करते हुए आज दोपहर 2:00 बजे से रिजल्ट घोषित करने की बात कही गई है।


वहीं यूपी बोर्ड के सचिव दिव्याकांत शुक्ल ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित कर दिया जाएगा। जिसे छात्र बोर्ड की वेबसाइ upmsp.edu.in पर और एनआईसी की वेबसाइट upresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं

सत्र 2023‐24 में  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 55,25,308 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था,जिसमें करीब 3 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)