अलीगढ़ मीडिया,गजेंद्र कुमार- नव संवत्सर 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के आगमन पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में अभिनंदन एवं मेला आयोजन समिति द्वारा नव वर्ष मेले का नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच पर भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ वृंदावन धाम से आए महंत सदानंद जी महाराज एवं राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के कुलपति चंद्रशेखर, प्रवीण अग्रवाल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, विभाग संघचालक राजकुमार, महानगर संघ चालक अजय सरॉफ विशाल अग्रवाल, महक सिंघल द्वारा किया गया।
वहीं कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, रूप सज्जा, रंगोली, थाल सज्जा मुख्य आकर्षक रहा। जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में योगिता को प्रथम, खुशबू को द्वितीय एवं योगिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में सगुन, ज्योति एवं अभियांस को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार रूप सज्जा में सांची, अनिका और उत्सवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। थाल सजा में जानवी शर्मा श्वेता गुप्ता दिव्यासी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। लव कुश के बाल रूप में रुद्र और भाव अहिल्याबाई के रूप में तृप्ति चौहान चंद्रयान की प्रस्तुति अभिज्ञा सुदामा रोहन अग्रवाल एवं गणेश युग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे गणेश वंदना, राम वंदना, नारी शक्ति द्वारा प्रस्तुति दी।विद्यार्थियों ने नवसंवत्सर मेले के आयोजन को आकर्षक दिव्या और भव्य बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं बच्चों की प्रतियोगिताओं में रुचि गोटेवाल, डॉ. अंजू सक्सेना, पूनम सारस्वत एवं भगवान श्रीराम के विश्वास में राष्ट्र सेवा समिति का विशेष योगदान रहा। भारत माता की भव्य और दिव्य आरती विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार द्वारा तदोपरांत हनुमान चालीसा का भव्य पाठ से पूरा पांडाल गूंजायमान हो गया। ऐतिहासिक नव वर्ष मेले में स्वतंत्रता संग्राम में अलीगढ़ की भूमिका, चित्रकला, राम मंदिर मॉडल एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ खाने पीने के व्यंजनों के अलग-अलग स्टॉल से सभी ने बहुत आनंद और उत्साहपूर्वक मेले का आनंद लिया। मेला देर रात्रि तक चला।
इस दौरान विभाग सह संघचालक ललित, महानगर प्रचारक विक्रांत, सह संघचालक देवेन्द्र, महानगर कार्यवाह रतन, व्यवस्था प्रमुख संदीप, वरिष्ठ प्रचारककालीचरण, डा. विभव, विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, महानगर प्रचार प्रमुख दलवीर सिंह, सह प्रचार प्रमुख सुधीर कुमार, डॉ. दिनेश गुप्त महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख उपस्थित रहे। मंच संचालन विभाग सह प्रचार प्रमुख राज नारायण सिंह एवं गोपाल अग्रवाल द्वारा किया गया। मंचासीन सांसद सतीश गौतम, जिलाध्यक्ष बीजेपी कृष्णपाल लाला एवं महानगर रहे।