अलीगढ़ मीडिया, गजेंद्र कुमार- अलीगढ़ में रविवार को हबीब गार्डन में इंडियन मेडिकल एसोसीएसन अलीगढ़ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिव्यांशी और रियांशी पुत्री डा. देवेन्द्र कुमार ने गणेश वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया।मुख्य चुनाव अधिकारी डा. संजीव कुमार और रिटार्निंग अधिकारी डा. भरत वाष्र्णेय ने चुनाव परिणामों की विधिवत घोषणा की। 2024-25 की कार्यकारिणी में डा. राजीव कुमार वाष्र्णेय ने अध्यक्ष पद, डा. अनुराग गुप्ता ने सचिव तथा डा. नम्रता भारद्वाज ने कोषाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।डा. अवधेष भारद्वाज को 2025-26 के लिए अध्यक्ष, तथा उपाध्यक्ष पद के लिए डा. जी. पी. वाष्र्णेय, डा. नितिन अग्रवाल, डा. राजेश गुप्ता और डा. अनूप कुमार को चुना गया। डा. अनूप कुमार ने 2023 की वार्षिक रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत की।
इंडियन मेडिकल एसोसीएसन अध्यक्ष डा. राजीव कुमार वार्ष्णेय ने सभी आगन्तुक अतिथियों से आग्रह किया कि हम सभी को ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहिए, जिससे चिकित्सकों को भयमुक्त, मानसिक तनाव के बिना सभी मरीजों की सेवा कर सकें।और बताया कि हमारा शपथ ग्रहण समारोह आज विश्व स्वास्थ्य दिवस और नवसंवतसर की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर आयोजित हो रहा है। इस वर्ष डब्लू.एच.ओ. ने सभी जन समुदाय का ध्यान मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार (MY Health-My Right) की ओर आकर्षित किया है।
इस दौरान समारोह में डा. ए.के. जिन्दल, डा. के.सी. सिंघल, डा.एल.एम. बरियार, डा. डी.के. अग्रवाल, डा. आशा राठी, डा. अंजुला भार्गव, डा. अल्पना वाष्र्णेय, डा. अंजलि गुप्ता, डा. रश्मि रानी, डा. सुरभि अग्रवाल, डा. ललित मोहन अग्रवाल, डा. नरेश चन्द्रा, डा. जी.पी. वाष्र्णेय, डा. उमाशंकर वाष्र्णय, डा. पारितोष मोहन, डा. जी. के. सिंह, डा. विभव वाष्र्णेय, डा. विशाल सारस्वत, डा. नवीन जैन, डा. जयन्त शर्मा, डा. संजय भार्गव, डा. एम.पी. सिंह, डा. जियाउर्ररहमान, डा. प्रदीप बंसल, डा. रिषभ गौतम आदि उपस्थित रहे।