जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

Breaking News अलीगढ: दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, अलीगढ में 2121 बूथों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: लोकसभा चुनावो के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरु हो गया| प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, अमरोहा, मेरठ , बागपत , बुलंदशहर, और मथुरा में भी आज वोटिंग की जा रही| अलीगढ जनपद में कुल १९,९०,५२९ मतदाता है जिसमे १४लाख ७०हजार ६४४ पुरुष मतदाता जबकि १२लाख,८८ हजार ४३५ महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी|

...सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

अलीगढ जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन की और से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैबाट की है| जिले में 30 कंपनी पैरामिलिट्री फ़ोर्स, ६ कंपनी पीएसी, ८०० इंस्पेक्टर और दरोगाओं जबकि ३५०० होमगार्ड की तैनाती पोलिंग बूथों पर की गई है| इसके अलाबा १५ एनपीआर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है| एसएसपी राजीव सुमन के मुताविक मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसलिए फ़ोर्स को पूरी कमान दी गयी गई| अलीगढ लोकसभा इलाके में १५हजार से ज्यादा जवान मौजूद है, विधानसभा में ४०-४० सेक्टर, तीन-तीन जोनल सेक्टर बनाये गए है|



...अलीगढ में ये है प्रत्याशी 

अलीगढ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकावला मन जा रह है लेकिन १४ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है| जिसमे समाजवादी पार्टी के बिजेंद्र सिंह, भाजपा से सतीश कुमार गौतम, बहुजन समाज पार्टी से हितेंद्र कुमार उपाध्याय , समेत समान अधिकार पार्टी के मनोज कुमार , लोकतान्त्रिक जनशक्ति पार्टी के मनोज शर्मा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राजकुमार , मौलिक अधिकार पार्टी से सुरेंद्र, और पंडित केशव देव गौतम, दिलीपशर्मा, महेश चंद्र, राजेश कुमार ,सतीश कुमार और ज्ञानी राम निर्दलीय चुनाव मैदान में है| 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)