Header Ads Widget

Responsive Advertisement

त्रैमासिक निःशुल्क योग प्रशिक्षण प्रारम्भ शुरू, ट्रेनिग के बाद मिलेगा योग प्रमाणपत्र


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ। त्रैमासिक निःशुल्क योग प्रशिक्षण उप्र संस्कृत संस्थान लखनऊ, भाषा विभाग उप्र शासन की ओर से पंडित भवानी शंकर आयुष हैल्थ सेंटर एवम् योगाश्रम, पुरानी एटा चुंगी, जी टी रोड अलीगढ़ में योग के प्रो० डा० राजेन्द्र सिंह, अ०मु० विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के कर कमलों के द्वारा 29 अप्रैल 2024  को प्रातः 7 बजे से उद्घाटन के साथ प्रारम्भ हो गया है। प्रो0 डा0राजेन्द्र सिंह ने योग को सरल शब्दों में बताया कि योग चित्त (मन, बुद्धि और अहंकार) के व्यवहार को नियंत्रित करने का विज्ञान है जिसके लिए योग में उचित तरीके से आसन, प्राणायाम और ध्यान के अभ्यास बताए गए हैं। योगाभ्यास से इंसान प्रकृति के बदलते परिवेश को सहन करने की शक्ति पैदा कर लेता है। उद्घाटन कार्यक्रम में सभी पंजीकृत योग अभ्यासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वैद्य मथुरियाजी,  केंद्राध्यक्ष मालती शर्मा, हेमलता, रेखा, रामखिलाडी, राजकुमार का सहयोग रहा।


      उप्र संस्कृत संस्थान की ओर से प्रदेश में संचालित ७० केन्द्रों पर 2800 सौ छात्र पंजीकृत हुऐ हैं जिनका आज एक साथ ऑनलाइन उद्घाटन संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव और  जितेन्द्र कुमार (आई ए एस) अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग उप्र शासन के निर्देशन तथा सर्वेक्षक श्री महेन्द्र पाठक की उपस्थिति में  हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के योग समन्यवक दिव्यरंजन जी और शिवम् गुप्ताजी उपास्थित रहें हैं।


  योगाचार्य वैद्य राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस योग कोर्स में 40 सीट रखी गई हैं। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। योग प्रशिक्षण सुबह 6.00AM से प्रारम्भ होगा। योग प्रशिक्षण में सामान्य स्वास्थ्य लाभार्थी के अलावा शुगर,मोटापा, गठिया, रक्तचाप, डिप्रेशन,पेट रोगी भी भाग लेकर अपनी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क है। सफलता पूर्वक योग ट्रेनिग के बाद योग प्रमाणपत्र उप्र० संस्कृत संस्थान,लखनऊ, भाषा विभाग, उप्र शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो० पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ