धरी रह गई धारा 144, थाने से महज 2किमी दूर गाँव में डंडो से पीट-पीटकर ट्रिपल मर्डर

Aligarh Media Desk
0


टप्पल में सिरफिरे ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, एक का शव जलाया
अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ | यूपी के टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में बुधवार सुबह एक मानसिक रूप से परेशान सिरफिरा व्यक्ति डंडा लेकर गांव में घुस गया। उसने एक के बाद एक बाद दो लोगों को डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। एक के शव को जला दिया।  जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव में सुबह करीब आठ बजे आरोपित युवक गांव में दाखिल हुआ था। इसी दौरान उसने खेत में काम रहे लाला को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। सिर में चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने अपने कपड़े उतारकर लाला के ऊपर फेंक दिए और उन्हीं के जेब से माचिस निकलकर आग लगा दी। इसी बीच कुछ महिलाएं ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। इस पर आरोपित बिना कपड़ों के उनकी ओर दौड़ पड़ा। वहां से गुजर रहे गांव के जफर पर डंडे से प्रहार किया। उनकी भी मृत्यु हो गई। यह मंजर देख गांव में अफरा तफरी मच गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)