#वीडियो न्यूज़👉 मारपीट के मामले में कार्रवाई कराने को एसएसपी से फरियाद

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| क्वार्सी इलाके के नगला तिकोना में एक युवक पर मारपीट का आरोप लगा हैं, मामले में पीड़ित पक्ष एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगायी हैं, जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का बेटा लॉज के पास खडा था, इतने में ही संतोष पुत्र रामबाबू निवासी मंदिर के पास नगला तिकोना थाना क्वार्सी अलीगढ आया और बिना वजह प्रार्थिया के लडके के साथ में बदतमीजी करने लगा| शिकायतकर्ता के पुत्र ने इन सब बातों का विरोध किया तो उसको डण्डा, हथोडा आदि मारकर गम्भीर चोटें पहुँचायी जिससे उसका बेटे कैलाश को चोटों के इलाज के लिये दीनदयाल अस्पताल अलीगढ ले गये जहाँ से गम्भीर चोटों के कारण उसे जे०एन० मेडिकल कालेज अलीगढ भेज दिया गया| जहाँ उसका इलाज चला और ऑपरेशन के बाद कैलाश के पैर में रॉड डाल दी गई, कैलाश अभी भी चलने फिरने में असमर्थ है। उक्त वाक्या की रिपोर्ट थाना क्वार्सी पर अपराध संख्या 306/2024 में अं०धारा 323, 352, 506 आई०पी०सी० में दर्ज हुई, लेकिन थाना पुलिस ने मेडिकल करने में टालमटोल कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)