पात्र पूर्व सैनिक एनसीसी में इन्स्ट्रक्टर के लिए करें आवेदन
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 21 मई 2024 (सू0वि0): जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जिले के जेसीओ रैंक तक के सभी पूर्व सैनिकों को सूचित किया है जो 20 मई 2024 से दो वर्षों के अन्दर सेवानिवृत्त हुए हों और जिन्होने प्लाटून कमाण्डर कोर्स, सैक्सन कमाण्डर कोर्स एण्ड इक्वायवेलेन्ट, घातक, ड्रिल कोर्स, वैपन ट्रेनिंग कोर्स, मोर्टर कोर्स, एमएमओ एण्ड एजीआई कोर्स, एंटी टेंक कोर्स, आल आर्म्स सिंगनल कोर्स, एलडीसीटी या एलजीएसयू या यूआई कोर्स, ट्रूप कमाण्डर कोर्स एण्ड इक्वायवेलेंट, एटीसीएम कोर्स, स्नाइपर कोर्स, एडीपी कोर्स, डी एण्ड एम कोर्स, क्यूएम कोर्स में से कोई एक कोर्स किया हो साथ ही जिनका चरित्र उदाहरणीय व चिकित्सा श्रेणी सेफ-1 हो, वे यदि एनसीसी में इन्स्ट्रक्टर के रूप में कार्य करने के इच्छुक हों तो तत्कााल जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें ताकि सम्बन्धित को सूची तैयार कर भेजी जा सके।
------
*तहसील कोल में 27 मई को आयोजित होगा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर*
*विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर प्राप्त करें योजनाओं की जानकारी*
अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ़ 21 मई 2024 (सू0वि0): अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील परिसर कोल में 27 मई को अपरान्ह 3ः30 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील स्तरीय आधिकारियों एवं बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों व तहसील कोल के पराविधिक स्वयं सेवकगण के सहयोग से किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि शिविर आने वाले वादकारियों, जनसामान्य, ग्रामवासियों, श्रमिकों, महिलाओं, बच्चों को शासकीय विभागों द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर चलायी जा रही शासकीय योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों, 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, एडीआर तंत्र, स्थायी लोक अदालत, मीडियेशन, लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल सिस्टम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।
---------------
अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ़ 21 मई 2024 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में 25 मई को सांय 04ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 04 जून को होने वाली 15-अलीगढ़ एवं 16-हाथरस आंशिक संसदीय क्षेत्र की मतगणना के संबंध में बैठक आहुत की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए सभी अभ्यर्थी 15-अलीगढ़ एवं 16 हाथरस संसदीय क्षेत्र और समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल एवं उनके प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह नियत समय व स्थान पर मतगणना की तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
------