Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक जिला कार्यालय सेंटर पॉइंट पर हुई संपन्न


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ। पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक मासिक बैठक जिला कार्यालय सेंटर पॉइंट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी की गरिमामयी उपस्थिति मे आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी,जिलाध्यक्ष महिलाविंग प्रीति शर्मा व संचालन जिला महासचिव जहीर खान ने किया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल ने कहा कि संविधान के चार स्तंभों में से आज एक स्तंभ पत्रकारिता अपने आप में कमजोर नजर आ रहा है।आज दिन देशभर में लगातार बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले आये दिन हो रहे हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न इस कदर हो रहा है कि जब कोई घटना होती है तो पत्रकार पर विना जांच किये ही मुकदमा हो जाता है जबकि और घटनाओं में ऐसा नहीं होता।हम केवल यहीं चाहते हैं कि इस तरह का भेदभाव पत्रकारों के साथ नहीं होना चाहिए। जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि सही मायने में पत्रकारिता वो है जो बिना किसी दबाव के स्वतंत्र होकर जनता तक सच पहुंचाने का काम करती है लेकिन आजकल ऐसा देखने को कम ही मिल रहा है पत्रकारिता के इस नए युग में पत्रकारों का वर्गीकरण राजनैतिक आधार पर हो चुका है जिस वजह से उनका दायरा भी सीमित हो चुका है जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने जा रहा है।आज की पत्रकारिता पर बाजार और व्यवसाय का दबाव बढ़ गया है जिस कारण लोगों को जागरूक करने की अपनी आधारशिला से ही मीडिया भटक चुकी है पैसे वाली न्यूज का रुप भव्यता से उभर कर आया है। मीडिया में पैसे वाली न्यूज का बढ़ता चलन देश एवं समाज के लिए ही नहीं बल्कि पत्रकारिता के लिए भी घातक है। वहीं जिला महासचिव जहीर खान ने कहा कि इस मासिक बैठक को रखने का उद्देश्य यह है कि इस इस बैठक के माध्यम से हम एक दूसरे की परेशानियों को समझ सके और संगठन को ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक दूसरे से अनुभव साझा कर सकें। तहसील अतरौली से तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार को जिला सचिव और अनिल प्रताप सिंह एवं मोहम्मद हनीफ को जिला संगठन मंत्री मनवीर सिह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया ।इस अवसर पर मदन पाल सिंह लोधी,राजेन्द्र कुमार ,रूपेन्द्र कुमार,मोनिका चंद्रा ,पूजा शर्मा,ओमेंद्र धनगर,मोहम्मद हनीफ,मोहम्मद आरिफ, डा.सतीश कुमार, महेंद्र पाल सिह धनगर अनिल प्रताप सिह,जितेंद्र कुमार,रविराज बघेल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ