बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| अलीगढ़ स्मार्ट सिटी बदहाल होने की चलते बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मंगल सैनी के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी है कि देवी नगला वार्ड नंबर 41 की गलियों का निर्माण न होने के कारण लोग काफी परेशान है  और भीषण गर्मी में नगर निगम द्वारा पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही गर्मी में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई हैं। स्मार्ट सिटी में कॉलेज के सामने शराब की दुकान हटवाई जाएं।



 साथ अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को रोजगार के लिए सरकार सुविधा दे। सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लगा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर यह नारा फेल नजर आता है। इसी को लेकर बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर बेरोजगार किसान यूनियन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का करेंगे।इस दौरान इंदरजीत, खुशबू, जीतू, हरिसिंह, मंगलसिंह, पुष्पेन्द्र, राकेश, सोनपाल, सूरजमुखी, रानी देवी, मीना देवी, सरल देवी, लक्ष्मी देवी, हेमलता, भोला, फिरोज, महेश, शमीम, शरीफ आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)