Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खनन माफिया पुलिस पर भारी, फायरिंग कर छुड़ा ले गए ट्रैक्टर ट्रॉली


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़| खनन माफिया के अवैध खनन करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने फायरिंग पुलिस को आते देख फायरिंग कर दी। फायरिंग से पुलिस ने अपनी जान जैसे तैसे बचाई, इस बीच हमलावर अपने साथ दो ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ले गए। हालांकि पुलिस ने खनन कर रही मशीन को अपने कब्जे में लिया है। वही 25 नामजद लोगों और 45 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की है, घटना मंगलवार सिकंदराऊ के नगला मनी गांव की है। 


जिले में अवैध खनन कर खनन माफिया भू राजस्व को करोड़ों का चूना लगाकर खनन कर रहे हैं, और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम होता दिख रहा है। मंगलवार को नगला मनी गांव में मुखबिर द्वारा मिली अवैध खनन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने कुछ लोगों को अवैध खनन करते हुए पाया गया, जिसके चलते पुलिस ने मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली और मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। वही जब पुलिस ट्रैक्टर ट्राली सहित मशीन को अपने साथ ले जाने लगी तभी लोगों ने लाठी डंडों के बल पर पुलिस को घेर लिया जब पुलिस इस पर भी नहीं डरी। तो उन्हें में से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस ने फायरिंग से बचकर जैसे तैसे जान बचाई। इस बीच हमलावर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए हालांकि पुलिस ने फोर्स बल मौके पर बुलाई थी, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। इस घटना में पोरा के चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे ने नगला मनी के रहने वाले राहुल सहित 25 नामजद लोगों सहित 45 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है इसके बाद पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ