अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के तत्वावधान में अकादमिक गतिविधियों पर आधारित उत्सव दक्ष 2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया था। कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व समूहों का चयन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए शनिवार को मुख्य सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी विजेताओं के साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व कुल गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि विद्यार्थियों का समग्र विकास करना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतियोगिता, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने, टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने और उन्हें व्यापक दुनिया से जुड़ने का अवसर प्रदान करती हैं। स्वागत भाषण में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को व्यापक अवसर प्रदान करती हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं से सीखने को मिलता है। प्रतियोगिता में सिर्फ जीत मायने नहीं रखती, न जीत पाने वाले प्रतिभागी भी बहुत कुछ सीखते है। डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के आयोजन पर प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. जेएल जैन, प्रो. रविकांत, प्रो. मसूद परवेज, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. आरके शर्मा आदि ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन समिति में प्रो. मनोज वार्ष्णेय, प्रो. मनीषा शर्मा, डा. पूनम रानी, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. हिबा इस्लाही, डा. लुबना अंसारी, देवाशीष चक्रवर्ती, श्वेता भारद्वाज, शुभम शर्मा रहे। संचालन याशिका गुप्ता व आभार छात्रा चेतना सिंह ने व्यक्त किया।प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता...
ललित कला प्रतियोगिता
ऑन द स्पॉट पेंटिंग में बीएफए की ज्योति गौतम, निशा, खुशी अग्रवाल।
कोलाज में बीएएलएलबी की प्रशवी जैन, बीएफए की शांभवी व फराह।
पोस्टर मेकिंग में बीएससी कृषि की ज्योति कुमारी, नयना कुमारी, बीएफए की जाह्नवी राठौरिया।
कार्टूनिंग में बीएफए की राजपूत मेघा, दीक्षा खंडेलवाल, चंचल सिंह।
साहित्य प्रतियोगिता
डिबेट में बीए की सुरभि सिंह व जेएमसी की दीपिका यादव, बीएससी की अंजलि चैधरी व दीक्षा शर्मा।
एक्सटेंपोर एलोक्यूशन में बीए की सुरभि सिंह व जेएमसी के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, बीटेक के सैय्यद उनमाद अली व बीएससी की अंजली चैधरी।
कविता पाठ में बीएससी नर्सिंग की अजिता सिंह, बीसीए की सृष्टि शर्मा, बीए की सुरभि सिंह।
निबंध लेखन में बीएबीएलएड की भूमिका माहेश्वरी व बीएलएड की तृप्ती यादव, बीएबीएलएड के मोहित कुमार व बीएलएड के संध्या सिंह।
कहानी लेखन में बीएबीएलएड की भूमिका माहेश्वरी व बीएलएड की तृप्ती यादव, बीएससी की अंजलि चैधरी व सोनम गुप्ता।
तकनीकी प्रतियोगिता
पीसी टियरडाउन में बीटेक के अरशद खान, जाह्नवी शर्मा, हर्ष वर्मा, बीसीए के सजल शर्मा, गगन सैनी, यश चैहान, विकास कुमार, विपिन कुमार, करण कुमार।
लेदर मास्टर में इंजीनियरिंग के पुलकित शर्मा व यश सोनी, कुलदीप कुमार, हेमंत ठेनुआ व मनीष चैधरी।
सर्किट क्वेस्ट में इंजीनियरिंग के अवधेश पासवान व डब्बू कटारा, मयंक कुमार व अविनाश कुमार, मंगल सिंह व विशाल सिंह।
पुल निर्माण में इंजीनियरिंग के काव्यांश, दिवांशु कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, पिंटू कुमार।
मूट कोर्ट में बीएएलएलबी के विशाल, चार्ली, पुष्पेंद्र व आस्था, करण, अंजलि, मोनिका व शिव कुमार, करण प्रताप व पुष्पेंद्र।
एड मैड शो में बीकॉम की मनस्वी वर्मा व अन्नया अग्रवाल, बीटेक की कुमकुम, अंजलि कुमारी व शिल्पी कुमारी।
सीएडी मॉडलिंग में इंजीनियरिंग के पुकित शर्मा, प्रशांत शर्मा।
सी व सी प्लस प्लस में बीटेक की जाह्नवी शर्मा, बीसीए के अमर सिंह, बृजेश कुमार।
वेब प्रोग्रामिंग में बीसीए के अंशुल गुप्ता, बीटेक के एकांत वर्मा, बीटेक की जाह्नवी शर्मा, बीसीए की नंदिनी।
थर्ड आई में बीसीए के सोनू कुमार, दिव्यांशी जैन, बीफार्मा के विकास कुमार, बीकॉम के उत्कर्ष जैन।
वीब्लॉग में बीएससी की चेतना सिंह, जेएमसी की दीपिका, बीसीए के सोनू कुमार।
प्रश्नोत्तरी में बीएएलएलबी की कृतिका, बीसीए के विशाल कुमार, बीफार्मा के मोहित चैधरी।
खजाने की खोज में बीएलएड के अभिनव मौर्य, आर्यन, विनीत कुमार, बीफार्मा की प्रीति टंडन, बीबीए की आयुषी जैन।