Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पराविधिक स्वंय सेवक (पी0एल0वी0) के पद पर नियुक्ति के लिए 04 जून तक करें आवेदन


अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ़ 22 मई 2024 (सू0वि0): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर शासकीय व प्राधिकरण की योजनाओं को जनमानस तक पहुॅचाने के लिए पराविधिक स्वंय सेवक (पी0एल0वी0) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।



अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीएलवी पद के लिए 04 जून 2024 की सांय 05ः00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय कार्यालय स्थित ए0डी0आर0 भवन, जिला न्यायालय परिसर अलीगढ में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पराविधिक स्वंय सेवक की नियुक्ति एक वर्ष के कार्यकाल के लिए की जाती है। पराविधिक स्वंय सेवक को कोई भी वेतनया भत्ता देय नहीं है। केवल समय-समय पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानदेय ही प्रदान किया जाएगा। ऐसे में पराविधिक स्वयं सेवकगण की नियुक्ति के लिए पराविधिक स्वयं सेवक योजना-2009 एवं 2011 के अंतर्गत पराविधिक स्वयं सेवक के चयन के लिए मानक निर्धारित किए गये हैं।


उन्होंने पराविधिक स्वयं सेवक के लिए पात्र व्यक्तियों की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक (सेवानिवृत्त शिक्षक), सेवानिवृत केन्द्रीय या राज्य कर्मचारी व वरिष्ठ नागरिक, एम0एस0डब्लू0 छात्र व शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, डॉक्टर या फिजीशियन, छात्र एवं विधि के छात्र-छात्रा (जब तक उनका पंजीकरण अधिवक्ता के रूप में न हुआ हो), अराजनैतिक, एन0जी0ओ0 एवं क्लब के सदस्य, महिला पडोस समूह की सदस्य या मैत्री संगम एवं हाशिये पर पड़े या कमजोर समूहों सहित अन्य स्वयं सहायता समूह के सदस्य, शिक्षितदोषसिद्ध अपराधी जिनका व्यवहार अच्छा हो, ऐसे सदस्य जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुक विधिक सेवा समिति उपयुक्त समझें, ऐसा व्यक्ति जो राजनीतिक संगठन से न जुडा हो, आवेदक की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास से कम न हो, जिन पराविधिक स्वयं सेवकगण का कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त हो रहा है वे भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि 04 जून 2024 सायं 05ः00 बजे के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ